प्रयागराज: साढ़े छह लाख के नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार
प्रयागराज(हि.स.)। क्राइम ब्रांच एवं नवाबगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार दोपहर नकली नोटों के कारोबार करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 6 लाख 50 हजार का नकली नोट एवं एक मोटर साइकिल बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्रा एवं अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल ने सोमवार शाम को बताया कि पकड़े आरोपितों में प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के सराय महासिंह गांव निवासी राजेन्द्र कुमार गौतम पुत्र स्वर्गीय कड़ेदीन और अजय कुमार उर्फ धीरज सरोज पुत्र स्वर्गीय रामदेव है।
पूछताछ के दौरान उक्त आरोपितों ने टीम से बताया कि प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव निवासी गोविन्द से नकली नोट लेकर शिवम सिंह को फंसाने के लिए लेकर जा रहे थे। हालांकि राजेन्द्र कुमार के खिलाफ जेठवारा एवं नवाबगंज सहित कुल पांच आपराधिक मुकदमें दर्ज है। दोनों के खिलाफ नवाबगंज थाने में अभियोग पंजीकृत करके जेल भेजा जा रहा है।
उक्त कार्रवाई आगामी पंचायम चुनावों को लेकर अपराधियों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत चलाया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि जाली नोंटों की खपत पंचायत चुनाव में उपयोग में लाया जाता है।