प्रतापगढ़ में पांच बजे तक 50.25 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

प्रतापगढ़(हि. स.)।प्रतापगढ़ जिले के सात विधानसभा सीटों पर रविवार को सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान विभिन्न अफवाहों के बीच शांतिपूर्ण रूप से चल रहा है। कुंडा में छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान पूरी तरह शांत है। शाम पांच बजे तक प्रतापगढ़ जिले में 50.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। पट्टी में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने पट्टी में अपना मतदान किया।कांग्रेस विधानमंडल दल नेता ने संग्रामगढ़ में अपने मत का प्रयोग किया।भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता ने सदर में अपना मत डाला।वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने लालगंज में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

प्रतापगढ़ विधानसभा सदर सीट पर 48.75 प्रतिशत, विधानसभा रामपुरखास – 51.59 प्रतिशत,विधानसभा पट्टी में 56.40 प्रतिशत, विधानसभा रानीगंज में 50.83 प्रतिशत, विधानसभा विश्वनाथगंज में 49.2 प्रतिशत,विधानसभा बाबागंज में 46.23 प्रतिशत,विधानसभा कुंडा- 48.90 प्रतिशत मतदान हुआ है।इसके साथ ही मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण चल रही है।

दीपेन्द्र

error: Content is protected !!