पुलिस से पिस्टल छीनकर भाग रहा इनामी बदमाश घायल

मेरठ(हि.स.)। व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले बदमाश ने सोमवार को पुलिस से पिस्टल छीनकर हिरासत से भागने का प्रयास किया। पुलिस की फायरिंग में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। इस बदमाश पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

लावड़ में 31 मई को कपड़ा व्यापारी सुदेश सैनी से बदमाशों ने फोन करके पांच लाख रुपए की रगदारी मांगी थी। लॉरेंस विश्नोई गिरोह के बदमाश सनी काकरान और अतुल जाट ने तिहाड़ जेल से फोन पर रंगदारी मांगी थी। व्यापारी के पैसे देने से इनकार करने पर बदमाशों ने उसके शोरूम पर फायरिंग कर दी। शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश शादमान को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो बदमाश फरार हो गए थे। एसएसपी ने फरार बदमाशों रवि और सूरज पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इनमें एक बदमाश सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सोमवार को बदमाश को साथ लेकर तमंचा बरामद करने के लिए जलालपुर के जंगल में जा रही थी। जलालपुर-मीठेपुर मार्ग पर बदमाश सूरज ने पुलिस का पिस्टल छीन लिया और भागने लगा। पुलिस ने बदमाश का पीछा किया तो बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि 25 हजार रुपए का एक अन्य बदमाश रवि फरार है।

एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस बदमाश सूरज को लेकर तमंचा बरामदगी के लिए जंगल गई थी। उसी समय बदमाश ने दरोगा की पिस्टल छीन ली और फरार होने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया।

कुलदीप/सियाराम

error: Content is protected !!