पुलिस पर फायरिंग करने वाला सिपाही का भाई गिरफ्तार, बाइक सहित साथी फरार

– तमंचा, कारतूस,चोरी के जेवरात व नगदी बरामद

झांसी(हि.स.)। लूट व चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए अपराधियों की तलाश में गस्त कर रही सीपरी बाजार पुलिस टीम का देर रात बदमाशों से सामना हो गया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बचाव करते हुए पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर एक बदमाश बाइक सहित फरार हो गया।

वही, दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में पकड़ा गया आरोपी सिपाही का भाई निकला। उसके कब्जे से पुलिस टीम ने एक तमंचा दो कारतूस तथा मिडवे होटल से चोरी किए जेवरात व दो चैन लूट कांड की घटना का खुलासा करते हुए 14 हजार की नकदी तथा सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए।

मंगलवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि सीपरी बाजार थाना पुलिस गस्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि दो शातिर बदमाश बाइक से किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे है। सूचना पर सीपरी बाजार थाना पुलिस, मसीहा गंज चौकी, ग्वालियर रोड चौकी पुलिस ने मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर बदमाशों को पॉलिटेक्निक मैदान के पास घेर लिया। पुलिस को अपने पास आता देख बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए फायरिंग कर एक बदमाश को दबोच लिया वही दूसरा बाइक सहित अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से 14 हजार की नकदी, दो चैन लूट कांड की सोने की चैन, तथा मिडवे होटल से चोरी किए गए विवाह समारोह स्थल के चोरी किए जेवरात बरामद कर लिए।

पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम ऋषभ अग्रवाल निवासी सीपरी बाजार आवास विकास बताया। वही उसने अपने भागे हुए साथी का नाम सनी निवासी आवास विकास बताया। पूछताछ में जानकारी मिली कि पकड़ा गया बदमाश ऋषभ अग्रवाल का भाई उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है।

महेश

error: Content is protected !!