पश्चिम रेलवे : 21 सितम्बर से पांच जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय

मुंबई। विशिष्ट रेल मार्गों पर यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए, रेल मंत्रालय ने 21 सितम्बर, 2020 से 20 जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन 20 जोड़ियों में से पांच जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनें पश्चिम रेलवे से चलेंगी। ये क्लोन स्पेशल ट्रेनें अधिसूचित समय पर हमसफर टाइप रेकों के साथ चलेंगी और पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन 5 जोड़ी ट्रेनों में से 3 ट्रेनें अहमदाबाद से और एक -एक ट्रेन बांद्रा टर्मिनस और सूरत से चलेंगी। पश्चिम रेलवे से निकलने वाली इन ट्रेनों में अहमदाबाद- दरभंगा, अहमदाबाद- दिल्ली, अहमदाबाद- पटना, बांद्रा टर्मिनस- अमृतसर और सूरत- छपरा विशेष ट्रेनें शामिल हैं। ये क्लोन विशेष ट्रेनें हमसफर रेक के साथ चलेंगी और इनमें हमसफर ट्रेनों का प्रभार लागू होगा। क्लोन स्पेशल ट्रेनें उन विशेष ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी जो पहले से ही परिचालन में हैं। इन विशेष रेलगाड़ियों का विवरण निम्नानुसार है।
ट्रेन नं 09025/26 बांद्रा टर्मिनस -अमृतसर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल : ट्रेन नं 09025 बांद्रा (टी) – अमृतसर 21 सितम्बर, 2020 से हर सोमवार को बांद्रा (टी) से 11.15 बजे छूटेगी और अगले दिन 16.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नं 09026 अमृतसर- बांद्रा (टी) 23 सितम्बर, 2020 से अमृतसर से प्रत्येक बुधवार को 06.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.05 बजे बांद्रा (टी) पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, नई दिल्ली, अंबाला कैंट और चंडीगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में एसी 3-टियर और स्लीपर श्रेणी के कोच शामिल हैं।
ट्रेन नं 09065/66 सूरत- छपरा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल : ट्रेन नंबर 09065 सूरत-छपरा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 21 सितम्बर, 2020 से सूरत से प्रत्येक सोमवार को 08.30 बजे छूटेगी और अगले दिन 14.30 बजे छपरा पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09066 छपरा-सूरत 23 सितंबर, 2020 से प्रत्येक बुधवार को 08.30 बजे छपरा से छूटेगी और अगले दिन 14.45 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज छेवकी, वाराणसी और शाहगंज स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और स्लीपर श्रेणी के कोच शामिल हैं। 
ट्रेन नंबर 09465/66 अहमदाबाद- दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल : ट्रेन संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल 25 सितम्बर, 2020 से प्रत्येक शुक्रवार को 20.40 बजे अहमदाबाद से छूटेगी और रविवार को 09.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद से 28 सितंबर, 2020 से प्रत्येक सोमवार को प्रातः 04.00 बजे छूटेगी और मंगलवार को 16.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, गुना, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, फैजाबाद, शाहगंज जंक्शन, छपरा, मुजफ्फरपुर जंक्शन और समस्तीपुर जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और स्लीपर श्रेणी के कोच शामिल हैं।
ट्रेन नं 09415/16 अहमदाबाद- दिल्ली द्वि- साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल : ट्रेन नं 09415 अहमदाबाद- दिल्ली 23 सितम्बर, 2020 से प्रत्येक रविवार और बुधवार को 17.40 बजे अहमदाबाद से छूटेगी और अगले दिन 07.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09416 दिल्ली-अहमदाबाद 24 सितम्बर, 2020 से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को 14.20 बजे दिल्ली से छूटेगी और अगले दिन सुबह 04.35 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में आबू रोड, अजमेर और जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और स्लीपर श्रेणी के कोच शामिल हैं।
ट्रेन नंबर 09447/48 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल : ट्रेन संख्या 09447 अहमदाबाद- पटना साप्ताहिक स्पेशल 23 सितंबर, 2020 से प्रत्येक बुधवार को 19.45 बजे अहमदाबाद से छूटेगी और शुक्रवार को 00.30 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09448 पटना- अहमदाबाद स्पेशल 25 सितम्बर, 2020 से प्रत्येक शुक्रवार को 22.30 बजे पटना से रवाना होगी और रविवार को 02.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन छायापुरी, रतलाम, कोटा, आगरा फोर्ट, कानपुर सेंट्रल और पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और स्लीपर श्रेणी के कोच शामिल हैं।
ट्रेन नंबर 09025, 09065, 09465, 09415 और 09447 की बुकिंग 19 सितंबर, 2020 से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 10 दिनों का रहेगा।

error: Content is protected !!