नियुक्ति पत्र के लिए प्रदर्शन कर रहे लेखपाल भर्ती अभ्यर्थी

लखनऊ(हि.स.)। राजस्व विभाग के कार्यालय के बाहर सोमवार को लेखपाल भर्ती के चयनित सैकड़ों अभ्यर्थी अपने नियुक्ति पत्र के लिए प्रदर्शन करने पहुंचे। लेखपाल भर्ती परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद भी अभी तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका है, इसको लेकर उनमें आक्रोश है।

लेखपाल भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों आकाश, मनीष ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों से नियुक्ति पत्र मांगने पर कोई उत्तर नहीं मिल रहा है। जब लेखपाल भर्ती परीक्षा में उनका चयन हुआ है तो नियुक्ति पत्र मिलना चाहिए। अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलने के कारण वे अपने कार्यक्षेत्र में कार्य नहीं कर पा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि बीते दिनों नियुक्ति पत्र लेने के लिए पहुंचे थे, तब कहा गया था कि 23 फरवरी को वाराणसी के कार्यक्रम में उन्हें नियुक्ति पत्र मिल जायेगा। वह कार्यक्रम हुआ लेकिन फिर भी उनके हाथ में नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका। यह भर्ती सन् 2021 में आई और अब, जब परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है तो नियुक्ति पत्र फंसा हुआ है।

शरद/मोहित

error: Content is protected !!