नाइपर रायबरेली व लखनऊ विवि कर सकेंगे एक-दूसरे के संसाधनों का उपयोग

लखनऊ (हि.स.)। नाईपर रायबरेली लखनऊ कैंपस एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के मध्य एक मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर हुए लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने तथा नई पर रायबरेली लखनऊ कैंपस की ओर से वहां के निदेशक प्रोफेसर स्वर्ण जीत सिंह फ्लोरा ने हस्ताक्षर किए। 
इस एमओयू के हो जाने से दोनों संस्थानों के वैज्ञानिकों शिक्षकों शोध छात्रों तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं के मध्य पठन-पाठन एवं शोध के कार्यों का आदान प्रदान संभव हो सकेगा तथा दोनों ही संस्थानों में उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग एक दूसरे के द्वारा सुगमता एवं सरलता से संभव हो सकेगा। प्रोफेसर फ्लोरा ने इस इस अवसर पर  कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय  को अपने संस्थान पर आमंत्रित किया तथा लखनऊ विश्वविद्यालय को फार्मेसी कोर्स हेतु अपने तथा अपने संस्थान के द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
 इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय की डीन रिसर्च प्रोफेसर मोनिशा बनर्जी डीन एकेडमिक प्रोफेसर अरविंद मोहन  जीव रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर मेहरोत्रा डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिसर पूनम टंडन एवं जीव रसायन विज्ञान विभाग की डॉ कुसुम यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!