नवरात्रि में बिके वाहनों का लखनऊ आरटीओ में अब तक नहीं हो सका शत प्रतिशत पंजीकरण

लखनऊ(हि.स.)। राजधानी लखनऊ के संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में डीलरों की लापरवाही से नवरात्रि के प्रतिपदा  से लेकर महानवमी तक बिके वाहनों का अब तक शत प्रतिशत पंजीकरण नहीं हो सका है।
राजधानी लखनऊ के वाहन डीलरों ने समय से अथॉरिटी वाले कर्मचारी के डिजिटल सिग्नेचर तैयार नहीं कराए। इसकी वजह से नवरात्रि के प्रतिपदा से महानवमी तक बिके वाहनों का लखनऊ आरटीओ में शत प्रतिशत पंजीकरण नहीं हो सका है। लखनऊ आरटीओ में मंगलवार शाम तक करीब 1109 वाहन ही पंजीकृत हुए थे। इनमें 672 दोपहिया और 437 कारें शामिल हैं। इन वाहनों में तीन बीएमडब्ल्यू कारों का भी पंजीकरण नहीं हो सका है जो महानवमी के दिन बिकी थीं। नवरात्रि में बिके वाहनों के पंजीकृत न होने का सबसे बड़ा कारण डिजिटल सिग्नेचर है। जिसकी वजह से फाइल अपलोड करने में दिक्कतें हो रही हैं। 
संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) रामफेर द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि सभी डीलरों को आदेश दिए गए थे कि बिकने वाले वाहनों के दस्तावेज को स्कैन करने के बाद उसको डिजिटल सिग्नेचर से प्रमाणित करके ही परिवहन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करें, मगर इसमें लेटलतीफी हुई है। इसलिए अभी तक खरीदे गए सभी वाहनों का शत प्रतिशत पंजीकरण नहीं हो सका है। 
 

error: Content is protected !!