ड्रोन कैमरे की निगरानी में होगी बिजली चेकिंग
– दो दिन पूर्व थाना गलशहीद क्षेत्र में बिजली चेकिंग टीम के साथ हुई थी हाथापाई
मुरादाबाद (हि.स.)। गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा में दो दिन पूर्व बिजली चेकिंग टीम के साथ हुई हाथापाई के बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर अब ड्रोन कैमो से बिजली चेकिंग की जाएगी। इस दौरान विद्युत विभाग की टीम, पीएसी और महिला पुलिस के साथ फाेर्स मौजूद रहेगी।
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय प्रेम प्रकाश ने सोमवार को बताया कि शुक्रवार को मध्यरात्रि के बाद असालतपुरा मोहल्ले में बिजली चेकिंग के लिए अवर अभियंता मनेंद्र सिंह और संतोष सिंह साथ एसएसओ विभागीय टीम पहंचीं थी। चेकिंग के दौरान उनके साथ मोहल्ले के लोगों ने धक्का-मुक्की और हाथापाई की। बिजली विभाग की टीम को चेकिंग नहीं करने दिया था। मामले में आरोपितों के विरुद्ध थाना गलशहीद पुलिस को तहरीर दी गई थी।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि इसके बाद जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और मुख्य अभियंता एनके मिश्रा को पूरे मामले से अवगत कराया गया था। जिसके बाद निर्णय हुआ कि असालतपुरा, करूला और जामा मस्जिद चौराहा जैसे अनेक मोहल्लों जो सर्वाधिक बिजली चोरी करने के मामले में सामने आते हैं,में पीएसी, यूपी पुलिस, महिला पुलिस और ड्रोन कैमरों के साथ चेकिंग कराई जाएगी। बिना पुलिस बल के इन क्षेत्रों में बिजली चेकिंग करने पर टीम को जान को खतरा है।
निमित/दीपक/सियाराम