डॉ.मोहन भागवत ने कानपुर में किया पथ संचलन का निरीक्षण
कानपुर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कानपुर प्रांत में आयोजित स्वर संगम घोष शिविर के चौथे दिन रविवार को स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। पथ संचलन का निरीक्षण कंपनी बाग चौराहे पर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने किया। इसके बाद सरसंघचालक वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए फूलबाग स्थित नानाराव पार्क निकल गए ।
पांच दिवसीय स्वर संगम घोष शिविर का आयोजन पंडित दीनदयाल स्कूल में किया गया है। तीसरे दिन देररात सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शिविर में पहुंचे। रविवार को स्वयंसेवकों की दो टोली ने पथ संचलन किया। दोनों टोली पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्कूल से करीब 10ः15 बजे निकलीं। पहली टोली गंगा बैराज होते हुए वापस विद्यालय लौट गई जबकि दूसरी टोली कोहना से होते हुए कंपनी बाग पहुंची।
पथ संचलन में ड्रम और बांसुरी समेत 17 वाद्य यंत्रों को स्वयंसेवकों ने बजाया। कंपनी बाग चौराहे पर संघ प्रमुख डॉ. भागवत ने पथ संचलन का निरीक्षण किया। संघ प्रमुख यहां करीब 15 मिनट तक रुके। यहां से सरसंघचालक फूलबाग स्थित नानाराव पार्क भारी सुरक्षा के साथ पहुंचे।
अजय सिंह/मुकुंद