डीडीआरसी संचालित करने वाली संस्थाओं से अनुदान के लिए शासन ने मांगा आवेदन

कानपुर (हि.स.)। भारत सरकार के द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों के मुताबिक जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (डी.डी.आर.सी.) योजना के संचालन के लिए अनुदान का लाभ लेने वाली संस्थाओं को से नए नियमों के तहत आवेदन मांगा है। यह जानकारी शनिवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विनय उत्तम ने दी।

उन्होंने बताया कि निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उप्र लखनऊ ने जनपद में भारत सरकार द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (डी.डी.आर.सी.)) की स्थापना एवं संचालन हेतु निर्गत नए दिशा निर्देशों के मुताबिक समस्त वांछित अभिलेखों सहित सुसंगत प्रस्ताव तीन प्रतियों में आवेदन मांगा है।

उन्होंने अपील किया है कि इच्छुक स्वैच्छिक संगठनों एवं संस्थाओं से अपेक्षा की है कि जनपद में भारत सरकार द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (डी.डी.आर.सी.) की स्थापना एवं संचालन के लिए निर्गत नए दिशा निर्देशों के मुताबिक सभी वांछित अभिलेखों सहित सुसंगत प्रस्ताव तैयार करके तीन प्रतियों में कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी (सेवायोजन कार्यालय परिसर निकट गोल चौराहा) कानपुर नगर में सम्पर्क कर सकते है्र।

राम बहादुर/मोहित

error: Content is protected !!