जिलाधिकारी ने किया मेडिकल कालेज का निरीक्षण

मेरठ (हि.स.)। जिलाधिकारी के बालाजी ने गुरुवार को एलएलआरएम मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। डीएम ने वहां सीसीटीवी से की जा रही माॅनीटरिंग को देखा तथा टेस्ट रिपोर्ट को प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने बेड की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा तथा मरीजों को दिए जा रहे भोजन को भी चैक किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल में दवाइयों, ऑक्सीजन व माॅस्क की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। 
जिलाधिकारी के बालाजी ने गुरुवार को मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बचाव के लिए सभी सावधानी बरतें। शारीरिक दूरी का पालन करें व मास्क का उपयोग प्रत्येक दशा में करें। नियमित अंतराल पर अपने हाथ धोए। सेनेटाइजर का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है इसलिए सभी सावधानी बरतें। मरीज के स्वजनों को मरीज की प्रतिदिन हेल्थ रिपोर्ट दी जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार ने कोरोना की जांच के उपरान्त रिपोर्ट को लोगों को सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए एक पोर्टल लांच किया है। कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसकी जांच आरटीपीसीआर, एंटीजन, टूª-नेट अथवा सीबी नाॅट के माध्यम से की गयी हो, अपनी जांच के परिणाम को पोर्टल पर अपलोड किए जाने के बाद सुगमता से घर बैठे देख सकता है तथा डाउनलोड भी कर सकता है। मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में मेडिकल में 116 मरीज भर्ती है जिसमें से 53 आईसीयू में है व 63 वार्ड में है। मेडिकल काॅलेज एल-3 स्तर का अस्पताल है और इसकी क्षमता 200 बेड की है। उन्होेंने कहा कि 50 अन्य बेड भी दूसरे भवन में सुरक्षित कर लिए गए हैं। पारदर्शी फेस बाॅडी कवर भी मेडिकल काॅलेज को मिल गया है। अब जिस मरीज की अथक प्रयासों के बावजूद मृत्यु हो जाती है उसके शव को पारदर्शी फेस बाॅडी कवर में रखा जाएगा। इस अवसर पर कोविड वार्ड इंचार्ज डाॅ. सुधीर राठी, डाॅ. टीवीएस आर्य, डाॅ. धीरज बालियान आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!