जियो फाइबर अपनी ढ़ेर सारी खूबियो के साथ गोण्डा में लान्च
गोण्डा। जियो फाइबर अपनी कम पैसे में ढ़ेर सारी खूबियों के साथ गोण्डा शहर में आज लान्च हो चुका है। पहले दिन जियो फाइबर ने पांच कनेक्शन बाटे हैै।
उक्त जानकारी कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारी महेश ने दी है। उन्होने बताया कि अभी यह जियो फाइबर रघुकुल के पीछे , पन्त नगर व अम्बेडकर चैराहे, आटीओ आफिस से शुरू किया गया है। इसके बाद आवास विकास व जिला अस्पताल के ईद गिर्द शुरू किया जायेगा। उन्होने बताया कि उक्त कनेक्शन मात्र 2500 में दिया जा रहा है जिसमें अनेक खूबिया होगी। उन्होने बताया कि जियो फाइबर कनेक्शन लेने पर एक महीने मुफ्त 150 एमबीपीएस की स्पीड की नेट सुविधा दी जायेगी। इसके अलावा एक कनेक्शन से पांच मोबाइल एक साथ पूरे देश में फ्री में बात कर सकते है साथ ही साथ उक्त कनेक्शन में एक लैण्ड लाइन भी दिया जायेगी। इस जियो फाइबर की सबसे बड़ी खूबी यह है कि आपकी आम एलईडी को यह एनराइड बना देता है जिसके कारण आप अपनी सामान्य एलईडी पर यूटूब, नेटक्रिक्स, पाइम विडियो सहित 12 एप देख सकते है। उन्होने बताया कि एक महीने बाद उपभोकक्ता 399/ माह व टेक्स देकर सुविधा का लाभ ले सकता है जो महीने का 470 रूपये होगा। उन्होने बताया कि उक्त कनेक्शन लेने के लिए उपभौक्ताओ द्वारा आनलाइन व मेरे मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सके है।