चित्रकूट में यूपी भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 29 से

लखनऊ (हि.स.)। चित्रकूट में 29 जुलाई से शुरू हो रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। इस दौरान पार्टी के भविष्य के कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा होगी, साथ ही अगले चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति भी बनाई जाएगी।

विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके मद्देनजर पार्टी संगठन को मजबूत बनाए रखने के लिए बैठकों और प्रशिक्षण का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पार्टी ने चित्रकूट में तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया है। इस वर्ग में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन के साथ ही सभी प्रदेश पदाधिकारियों को शामिल होना है। प्रशिक्षण वर्ग में अनुभवी नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सरकार और संगठन के प्रमुख लोगों का उद्बोधन होगा। प्रशिक्षण वर्ग का समापन 31 जुलाई को होगा।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बताया कि प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग चित्रकूट में होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक समेत सभी कैबिनेट मंत्री, प्रदेश के पदाधिकारी, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रकोष्ठों और विभागों के प्रदेश संयोजक भाग लेंगे।

दिलीप शुक्ल

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!