गोरखपुर में एक साथ 112 कोरोना मरीज मिले
प्रादेशिक डेस्क
गोरखपुर। जिले में एक साथ 112 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मिलने से स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ती जा रही है। जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक मिले मामलों की संख्या 1104 हो गई है जबकि कोरोना से अब तक 22 लोग जान गंवा चुके हैं। रविवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 60 शहरी क्षेत्र से हैं। अन्य मामले में विभिन्न गांवों से सामने आए हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जाने से हालात सम्भालने में काफी मुश्किलें आ रही हैं। बीआरडी मेडिकल कालेज में कोरोना वार्ड पूरी तरह फुल हो चुका है। अब वहां नए मरीजों को बड़ी दिक्कत हो रही है। उधर, प्रशासन ने सोमवार से कोरोना मरीजों के लिए स्वेच्छा से होटलों में रहने का विकल्प खोल दिया है।