गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें एक दिसम्बर से निरस्त

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने आने वाले महीनों में पड़ने वाले कोहरे को देखते हुए 15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस और 12583 लखनऊ-आनन्द विहार टर्मिनस डबल डेकर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को 01 दिसम्बर से निरस्त कर दिया है। इससे ठंड के मौसम में यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि आने वाले महीनों में पड़ने वाले कोहरे को देखते हुए 15081/15082 नकहा जंगल-गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस को 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है। लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 12583 लखनऊ-आनन्द विहार टर्मिनस डबल डेकर एक्सप्रेस और आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 12584 आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ डबलडेकर एक्सप्रेस 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी।

इसी तरह से लखनऊ जंक्शन से 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक चलने वाली 22453 लखनऊ-मेरठ सिटी एक्सप्रेस और मेरठ सिटी से 02 दिसम्बर से 01 मार्च तक चलने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। डिब्रूगढ़ स्टेशन से 02 दिसम्बर से 27 फरवरी तक लखनऊ होकर चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस और चंडीगढ़ से 04 दिसम्बर से 01 मार्च तक चलने वाली 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। बरौनी से चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक और लखनऊ जंक्शन से 02 दिसम्बर से 01 मार्च तक चलने वाली 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

दीपक

error: Content is protected !!