गोंडा-बलरामपुर और बहराइच के यात्रियों को अब चारबाग से मिलेंगी रोडवेज बसें

लखनऊ, 02 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ट्रेन से आने वाले गोंडा, बलरामपुर और बहराइच के यात्रियों को अब लखनऊ के चारबाग बस स्टेशन से बसें मुहैया कराएगा। इसलिए यात्रियों को ट्रेन से उतर कर बस पकड़ने के लिए कैसरबाग टर्मिनल पर नहीं जाना पड़ेगा।
परिवहन निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ट्रेन से आने वाले गोंडा, बहराइच और बलरामपुर के यात्रियों को चारबाग बस स्टेशन से बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। यात्रियों को अब गोंडा, बलरामपुर और बहराइच की बसें पकड़ने के लिए कैसरबाग बस टर्मिनल पर नहीं जाना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि दीपावली और छठ के त्योहार को देखते हुए बसों का डायवर्जन किया गया है। गोरखपुर और दिल्ली रूट से आने वाली बसें अब लखनऊ के कमता स्थित अवध बस स्टेशन तक आएंगी। देवीपाटन, गोंडा और बलरामपुर की बसें कैसरबाग की बजाय चारबाग बस स्टेशन तक आएंगी। पहले यात्रियों को गोंडा, बलरामपुर और बहराइच की बसें पकड़ने के लिए कैसरबाग बस टर्मिनल पर जाना पड़ता था। इससे यात्रियों को दिक्कतें होती थीं। 
 

error: Content is protected !!