गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन

वाराणसी(हि.स.)। गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार ने पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। मंदिर के गर्भगृह में विधि विधान से षोडशोपचार पूजन-अर्चन के बाद चीफ जस्टिस ने विश्वनाथ धाम परिसर का भ्रमण किया।

धाम के आध्यात्मिक माहौल और नैसर्गिक सौंदर्य देख चीफ जस्टिस आह्लादित नजर आये। इस दौरान उन्होंने मंदिर चौक में तस्वीरें भी खिंचवाईं। मंदिर प्रबंधन ने चीफ जस्टिस को प्रसाद और स्मृतिचिह्न भी भेंट किया। काशी विश्वनाथ मंदिर से गुजरात के चीफ जस्टिस मां अन्नपूर्णा मंदिर के आंगन में पहुंचे। मंदिर के गर्भगृह में दर्शन पूजन कर चीफ जस्टिस अरविंद कुमार ने मंदिर के महंत शंकर पुरी से भी मुलाकात की। मंहत ने चीफ जस्टिस अरविंद कुमार और उनके परिवार को माता की चुनरी प्रसाद और स्मृतिह्न भेंट किया। इस दौरान जिले के न्यायिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

श्रीधर

error: Content is protected !!