खनन माफियाओं पर प्रशासन की कार्रवाई, तीन करोड़ 20 लाख की संपत्ति हुई कुर्क

जालौन (हि.स.)। जिले में सक्रिय अवैध खनन माफियाओं पर लगाम लगाने की मुहिम में जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने एक कड़ी और जोड़ दी। उन्होंने खनन माफियाओं के तीन करोड़ 20 लाख रुपये कीमत के आठ वाहनों को कुर्क करवा दिया।

बीते वर्ष 2022 में माधोगढ़ थाने में मध्य प्रदेश के रास्ते से जनपद जालौन में अवैध खनन करने में अभियुक्तगण राजीव कुमार दुबे निवासी कुचलिया थाना बेवर जनपद मैनपुरी, शिवेंद्र सिंह निवासी ग्राम अलीपुरा तिर्वा रोड सौरिख जनपद कन्नौज, इंसाफ खान निवासी दलेल नगर अजीतमल जनपद औरैया, नरेंद्र कुमार और संजीव कुमार निवासीगण रामपुरा थाना ऊसराहार पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।

इन लोगों पर आरोप था कि ऊक्त आरोपी आर्थिक भौतिक लाभ हेतु अवैध तरीके से गैंग बनाकर अवैध खनन में संलिप्त होकर आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इस गैंगस्टर उपरोक्तगण के विरूद्ध संपत्ति जब्तीकरण की धारा 14(1) की कार्यवाही के लिए डीएम द्वारा आदेशित किया गया और क्षेत्राधिकारी माधौगढ़, नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी रेंडर द्वारा ऊक्त माफियाओं के तीन करोड़ 20 लाख रुपये कीमत के आठ वाहनों को कुर्क कर दिया गया।

विशाल/पदुम नारायण

error: Content is protected !!