कुशीनगर : पटाखा विस्फोट मामले में चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिस कर्मी निलम्बित

कुशीनगर (हि.स.)। कप्तानगंज कस्बे में बुधवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में कार्रवाईयों का दौर शुरू हो गया है। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद चार पुलिस कर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वाले पुलिस कर्मियों में चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक ऋतेश सिंह, बीट के हेड कांस्टेबल मानिक चंद, कांस्टेबल मनीष कुमार और कांस्टेबल सन्तोष कुमार शामिल हैं।
बता दें कि बुधवार की सुबह तकरीबन 07 बजे एक अवैध पटाखा गोदाम में आग लग गयी थी। पटाखों के विस्फोट से सुबह-सुबह ही पूरा कस्बा दहल उठा था। घटना में चार लोगों की जलकर मौत हो गयी है। 12 से अधिक लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। कुछ लोगों के गायब होने की आशंका जताई जा रही है। यहां तक कि दमकल की गाड़ियों के आग बुझाने पहुंचने के समय तक आग और विस्फोट के कारण अगल-बगल के कई मकान इसकी चपेट में आ चुके थेे। तकरीबन तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था। इसके कुछ ही क्षण बाद मौके पर जिलाधिकारी समेत कई प्रशासनिक व पुलिस अफसर पहुंच गए थे। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। 

error: Content is protected !!