किशोरी व युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
बांदा।जनपद में दो अलग-अलग घटनाओं में मंगलवार को एक युवक और एक किशोरी ने घरेलू टेंशन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहली घटना शहर कोतवाली अंतर्गत स्वराज कॉलोनी गली नंबर 5 में हुई । इसी मुहल्ले में रहने वाले सिद्धार्थ सिंह (30 )पुत्र राजेश सिंह ने अपने कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।जब पत्नी ने उसे फांसी पर लटकते हुए देखा तो शोर मचाया, परिवार के लोग उसे उतारकर अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की इसी वर्ष जनवरी में निधि से शादी हुई थी।आज किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, गुस्से में सिद्धार्थ ने फांसी लगाकर जान दे दी। वही दूसरी घटना बिसंडा थाना अंतर्गत ग्राम कायल में हुई।इसी गांव में रहने वाली सीमा (16 )पुत्री चुनुबाद की लाश खेत में बबूल के पेड़ के सहारे फांसी पर लटकी मिली।परिजनों के मुताबिक डांट से क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगाई है।वही अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।