कान्स फिल्म फेस्टिवल में छायी नैनीताल की डॉली सिंह

नैनीताल(हि.स.)। नगर निवासी डिजिटल कंटेंट निर्माता डॉली सिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर नजर आई हैं। डॉली अपने ब्लॉग ‘स्पिल द सैस के माध्यम से देश भर के अपने करीब 1.6 मिलियन प्रशंसकों को लगातार नए फैशन ट्रेंड के साथ अपडेट करती हैं और खासकर युवा पीढ़ी में अपनी बड़ी पहचान रखती हैं।

2023 के फिल्म फेस्टिवल के चौथे दिन 29 वर्षीय डॉली सिंह ने डिजाइनर जोड़ी-अबू जानी और संदीप खोसला का तैयार एक प्राचीन सफेद पहनावा पहना। उसके पहनावे में सामने की ओर मोतियों के अलंकरण के साथ एक लिपटी हुई स्कर्ट थी। इस पहनावे में वह एक परी या अपने नाम के अनुरूप डॉल या गुड़िया जैसी लग रही थी।

डॉली ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से कोर्स किया है। इसके बाद वह ब्लॉगिंग के जरिए नित नये फैशन ट्रेंड्स को सामने रखती हैं। डॉली ने हाल ही में नेटफ्लिक्स की श्रृंखला “भाग बेनी भाग” में स्वरा भास्कर की दोस्त कापी कपाड़िया के चरित्र को निभाया है। ‘मॉडर्न लव मुंबई में भी उनकी भूमिका थी। डॉली इंटरनेट पर अपनी मम्मी से प्रेरित राजू की मम्मी, साउथ दिल्ली गर्ल, गुड्डी भाभी, जीनत, श्री व बुधवार जैसे रोचक और लोकप्रिय किरदारों के माध्यम से देश की सबसे लोकप्रिय और चर्चित कंटेंट क्रिएटर्स में से एक बन गई हैं। उनके कोलगेट और लेज के विज्ञापन भी बहुत चर्चित रहे हैं।

डॉली के माता-पिता राजकुमार और राजबाला नैनीताल के मॉल रोड स्थित अपना बाजार में नैनीताल की पहचान व स्मारक सामग्री मानी जाने वाली मोमबत्तियां और अन्य उपहार की वस्तुओं की दुकान चलाते हैं। डॉली सिंह के बचपन का काफी हिस्सा भी नैनीताल में बीता है। अपने बचपन के दौर में उन्होंने यहां खुद मोमबत्तियां भी बनाई हैं। अपने पिछले दौर को याद करते हुए वह बताती हैं कि तब उनके पास केवल दो जोड़ी कपड़े थे लेकिन आज पूरा वार्डरोब है, जिसके जरिए वह अपने फॉलोवर्स को नए-नए फैशन ट्रेंड्स बताती हैं। नैनीताल की उनकी दुकान पर अब उनके कई प्रशंसक उनके ब्रांड नाम की मोमबत्ती खरीदने भी पहुंचते हैं।

डॉ. नवीन जोशी/रामानुज

error: Content is protected !!