कानपुर में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी, 48 घंटे में तीन संक्रमित मिले
कानपुर (हि.स.)। जिले में 48 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमित के तीन मरीज मिले हैं। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक रंजन ने सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए अपील किया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने सोमवार को बताया कि शनिवार को एक महिला कैदी समेत दो संक्रमित पाए गए थे। कैंसर से पीड़ित रोगी को कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसे दिल्ली स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो मरीजों में एक महिला कैदी और दूसरी बर्रा विश्व बैंक निवासी बुजुर्ग महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कोरोना संक्रमण बढ़ते ही पूर्व में जारी की गई गाइड लाइन का पालन करने के लिए नगर के सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें वहां चिकित्सकों से अपील की गई है कि वह कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए आम जनता से भी सावधान रहने की सलाह देते रहें।
राम बहादुर