कानपुर : घाटमपुर की घटना का जल्द करें खुलासा, दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई : केशव प्रसाद मौर्या

– बलि के साथ रंजिश के बिंदुओं पर भी पुलिस ने शुरू की जांच– कई लोगों को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ 

कानपुर(हि.स.)। कानपुर कानपुर जनपद के घाटमपुर कोतवाली इलाके में हुई सात वर्षीय बच्ची की नृशंस हत्या का उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने घटना का जल्द खुलासा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है। 
जनपद के प्रभारी मंत्री व सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने घाटमपुर मैं बच्ची के नेशन हत्या मामले का पर इस संज्ञान लिया है। उपमुख्यमंत्री ने घटना में किसी की भी प्रकार की शिथिलता ना भरतते हुए जल्द से जल्द खुलासे के कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है। उन्होंने घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों से मामले की तह में जाकर एक-एक दोषी का पता कर कठोरतम कानूनी कार्रवाई किए जाने को कह है।
उपमुख्यमंत्री ने घटना को लेकर उठ रही अंधविश्वास जैसी बातों को बिना जांच पूरी हुए व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पूर्व सिर्फ अफवाह व निराधार बताया है।
उल्लेखनीय है कि घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित भदरस गांव निवासी करन कुरील की सात वर्षीय बच्ची श्रेया शनिवार को दीपावली पर्व के चलते शाम करीब छह बजे पटाखा लेने के लिए निकली थी, जो लापता हो गई थी। रविवार को उसका शव मिला। जिस अवस्था में शव मिला था उसे देखते हुए ग्रामीण तांत्रिक घटना से जोड़ रहे हैं। 
बलि सहित रंजिश के बिंदुओं पर की जा रही जांच, कई लोगों से हो रही पूछताछ घाटमपुर में मिले बच्ची के शव मामले की घटना को गंभीरता से देखते हुए मौके पर डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों को लेकर जानकारी की। मौका-ए-वारदात से फॉरेंसिक की जांच के बाद उन्होंने बताया कि बलि के साथ रंजिश व अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। किसी भी हाल में दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा। 

error: Content is protected !!