कक्षा 6 से लेकर आठवीं तक के स्कूल भी आज से खुले, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद छात्रों को मिला प्रवेश

उत्तर प्रदेश में करीब चार महीने बाद आज से छात्रों की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ कक्षा 6 से लेकर आठवीं तक के स्कूल खुल गए। हालांकि स्कूलों में उपस्थिति कम दिखाई दी। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। 

गोरखपुर: एक बार फिर स्कूलों में लौटी रौनक 
गोरखपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर स्कूलों में रौनक लौट आई है। यहां कोरोना महामारी के चलते 25 मार्च 2020 से बंद चल रही कक्षा छठवीं से आठवीं के विद्यार्थियों की पढ़ाई एक बार फिर मंगलवार से कोविड प्रोटोकॉल के बीच ऑफलाइन मोड में शुरू हो गई है। इसे लेकर प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में तैयारियां सोमवार को ही पूरी कर ली गईं थीं। मगर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर सार्वजनिक अवकाश के चलते सोमवार को स्कूल बंद रहे। मंगलवार से स्कूल एक बार फिर गुलजार हो गया है।

कानपुर: सैनिटाइजेशन के बाद छात्रों को स्कूल में दिया प्रवेश
कानपुर देहात में लंबे समय के बाद फिर से उच्च प्राथमिक स्कूलों में कक्षाओं का संचालन मंगलवार से किया गया। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया गया। 

फिरोजाबाद: कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खुले
फिरोजाबाद के टूंडला में मंगलवार को कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खुल गए। कोरोना काल में अवकाश के बाद प्रथम दिन उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कहीं छात्रों की संख्या नगण्य रही तो कहीं पांच प्रतिशत ही बच्चे स्कूल पहुंचे। शिक्षकों ने पूरी तैयारी के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बच्चों को स्कूल में प्रवेश कराया।

error: Content is protected !!