एसीएम की पेशकार पूनम सिंह का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
अधिकारियों ने मामले का लिया संज्ञान, शुरु हुई जांच
कानपुर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में आर्म्स लाइसेंस रिन्यूवल के नाम पर एसीएम प्रथम की कोर्ट में तैनात पेशकार खुलेआम रिश्वत ले रही है। रिश्वत लेने का किसी ने एक नहीं दो नहीं कई वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का अधिकारियों ने संज्ञान लिया और जांच शुरु कर दी गई है।
आर्म्स लाइसेंस को समय समय पर रिन्यूवल कराना पड़ता है। पहले थाना से रिपोर्ट लगवानी पड़ती है फिर संबंधित एसीएम लाइसेंस रिन्यूवल कर जारी किया जाता है। आरोप है कि एसीएम प्रथम आकांक्षा गौतम की कोर्ट में पेशकार पूनम सिंह लाइसेंस रिन्यूवल कराने के नाम पर सौ से लेकर पांच सौ रुपये की रिश्वत लेती हैं। रिश्वत लेने का किसी ने कई वीडियो बनाया और छह वीडियो वायरल कर दिया। इन सभी वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि पेशकार पूनम सिंह रुपया ले रही हैं। वायरल वीडियो का अधिकारियों ने संज्ञान लिया और जांच शुरु हो गई है।
एडीएम सिटी अतुल कुमार ने गुरुवार को बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर एसीएम प्रथम को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है। शाम तक एसीएम प्रथम अपनी रिपोर्ट देंगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने बताया कि मामले की रिपोर्ट तलब की गई है।
महमूद