उप्र : रुट मार्च में एक माह के भीतर 11,676 अभियुक्त पकड़े गए
लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पुलिस की रुटमार्च कार्रवाई में एक माह के भीतर 11,676 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक, डीजीपी ने सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों को रुट मार्च करने के निर्देश दिए थे। इससे पुलिस के प्रति जनता में सुरक्षा का विश्वास और अपराधियों में खौफ पैदा हो। इस आदेश के बाद सभी वरिष्ठ अधिकारी अपने थानेदारों के साथ मिलकर क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं।
24 अक्टूबर से 24 नवम्बर माह के बीच पुलिस ने 8,63,805 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया। 11,676 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान 2,296 अवैध शस्त्र बरामद किए। 7,470 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।