उप्र के टॉप टेन आईएएस-आईपीएस के घरों तक स्वामी विवेकानंद योजना के तहत बनाए जाएंगे मार्ग

-स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने की बड़ी घोषणा

लखनऊ (हि.स.)। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर युवाओं की प्रतिभा को सम्मान देने, युवा पीढ़ी को प्रेरित करने व उनमें नई ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से अहम निर्णय किया है। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तर प्रदेश के टॉप टेन आईएएस व आईपीएस में शुमार युवाओं के घरों तक बनाई जाने वाली सड़कों को स्वामी विवेकानंद मार्ग योजना के तहत बनाए जाने की घोषणा की है।
उपमुख्यमंत्री मौर्य पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। और मंगलवार को उन्होंने प्रातः स्वामी विवेकानंद के पैतृक आवास विवेकानंद हाउस कोलकाता में जाकर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धावनत होते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्र में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में युवाओं के सम्मान में की गई घोषणा युवाओं के लिये एक बड़ी सौगात है।

error: Content is protected !!