आकाशीय बिजली गिरने से 6 किसानों की मौत

मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल

झांसी(हि. स.)। जनपद में लगातार कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। सोमवार की दोपहर तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग स्थानों पर 6 लोगों की मौत हो गई।

सोमवार को हुई बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम इटायल निवासी 20 वर्षीय गीता पुत्री रामप्रसाद ,16 वर्षीय खुशबू पुत्री रामप्रसाद व पार्वती पत्नी पन्नालाल गंभीर रूप से घायल हो गईं, वहीं निकेता पुत्री संतोष 17 वर्ष,पिंकी देवी पत्नी महेश आर्य 26 वर्ष, क्रांति पुत्री संतोष 24 वर्ष की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

ग्राम भदरवारा में भी आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रही काजल पत्नी केशवदास उम्र 36 की मौके पर ही मौत हो गई। वनपुरा निवासी चरणसिंह पुत्र जयराम 35 वर्ष की भी मौत हो गई। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया तथा मृत लोगों की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई। तहसील प्रशासन ने मौका मुआयना किया तथा परिजनों से जानकारी ली। इसके अलावा थाना व ग्राम रक्सा में भी आकाशीय बिजली से एक व्यक्ति के मरने की सूचना है।

मऊरानीपुर के उप जिलाधिकारी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम इटायल में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन की हालत गंभीर बताई गई है, वहीं मऊरानीपुर के ग्राम भदरवारा में भी एक महिला किसान की मौत हो गई है।

महेश

error: Content is protected !!