अयोध्या : 46 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे मतदाता,उत्साह के साथ वोटिंग जारी

-रामनगरी में संत महन्त कर रहे हैं अपने मताधिकार का प्रयोग

अयोध्या (हि.स.)। जनपद की पांच विधानसभा क्षेत्र में उत्साह के साथ वोटिंग जारी हैं। जिले में कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगी है। विधानसभा क्षेत्र अयोध्या, गोसाईगंज, बीकापुर, मिल्कीपुर, रुदौली और मिल्कीपुर में कुल 46 प्रत्याशी मैदान में हैं।

जिले के मतदान केंद्रों का जिला निर्वाचन अधिकारी नितिश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण कर जायजा ले रहे हैं। कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने से मतदान कुछ देर के लिए बाधित होने की सूचना पर उसे ठीक करा कर मतदान प्रकिया जारी है। मतदाता की मतदाता सूची में नाम न होने की शिकायतें मिल रही हैं।

रामनगरी के मतदान केंद्रों पर संतों- महंतों का जमावड़ा भी लगा है। संत मंदिरों से निकल कर मतदान कर रहे हैं। अयोध्या विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता मनोहर लाल इंटर कॉलेज मतदान केंद्र और सपा प्रत्याशी तेज नारायण पांडेय ने आदर्श इंटर कॉलेज में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मिल्कीपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा ने अमर शहीद इंटर कॉलेज सआदतगंज पूर्वी मतदान केंद्र में, भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने सआदतगंज मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री ने डायट मतदान केंद्र पर, मिल्कीपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश कुमार ने अपने पत्नी संग परसवा बूथ पर, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह एवं अयोध्या मेयर ऋषिकेश उपाध्यय ने लक्ष्मण बाल विद्या मंदिर में, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह व प्रतिनिधि भाजपा नेता आलोक कुमार सिंह रोहित ने सरायरासी मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राम नगरी में हनुमानगढ़ी के सागरिया पट्टी महंत ज्ञानदास, महंत गौरी शंकर दास, सद्गुरू सदन गोलाघाट महंत सिया किशोरी शरण, लक्ष्मण किला महंत मैथिली रमन शरण , महन्त वैदेही बल्लभ शरण, जानकी घाट राम वल्लभा कुंज महंत राम शंकर दास वेदांती, अधिकारी राजकुमार दास , डांडिया मंदिर महामंडलेश्वर गिरीश दास, तिवारी मंदिर महंत गिरीश पति तिवारी ने वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पवन

error: Content is protected !!