अमेठी : बारह घंटे के भीतर पुलिस ने किया लूट खुलासा, मुठभेड़ में एसओजी प्रभारी को भी लगी गोली

-एक लुटेरा भी हुआ घायल, लुट का सोना भी हुआ बरामद
अमेठी (हि.स.)। अमेठी में सोमवार देर शाम सर्राफा व्यवसाई की आंख में मिर्च झोंककर हुई लाखों की लूट की वारदात में शामिल बदमाशों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। जिले की एसओजी टीम ने मुसाफिरखाना कोतवाली के रसूलाबाद क्षेत्र के जंगल में मुठभेड़ के बाद लूटरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एसओजी प्रभारी के हाथ में जहां गोली लग गई वहीं जवाब में पुलिस द्वारा चलाई गई एक लुटेरे के पैर में जा लगी। अंत में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके कब्जे से लूट के एक किलो 250 सौ ग्राम सोना और 10 किलो चांदी व लूट के सामान बरामद हुए हैं।
 एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने बताया कि मुसाफिरखाना प्रभारी थाना सन्तोष कुमार इसौली मोड़ कस्बा मुसाफिरखाना के पास पहुंचे थे। इसी बीच एसओजी प्रभारी विनोद यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले जेवरात व सामान रसूलाबाद से होकर इसौली जाने वाले हैं। पुलिस ने बाइक को रोकने का इशारा किया तो असलहा लहराते हुए बदमाश भागने लगे। पुलिस ने रसूलाबाद के पास ओवर टेक कर बदमाश को रोकने का प्रयास किया, तो बदमाश पुलिस वालो पर फायर करने लगे, आत्मरक्षा में 3 राउण्ड फायर किया। तब तक कई थानों की पुलिस पहुंच गई और घेरा बंदी करने में लग गए। 
बदमाशों के फायर में एसओजी प्रभारी घायल होकर गिर पड़े, आत्मरक्षा में 2 राउण्ड फायर किया गया तो दो बदमाशो के पैर मे गोली लगी तथा भाग रहे तीसरे अभियुक्त को दौड़ाकर पकड़ लिया।अभियुक्त की पहचान गुफरान पुत्र जहीर अली, निवासी वार्ड दयानन्द गली, कस्बा मुसाफिरखाना, सुरेश पुत्र घनश्याम सोनी, निवासी दयानन्द गली, मुसाफिरखाना और सगीर पुत्र मो. सरवर निवासी उत्तरदाहा, थाना कुड़वार, सुल्तानपुर के रूप में हुई है।
 जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के इसौली रोड पर लूट की वारदात की घटना सामने आई थी। स्थानीय निवासी मोहम्मद फैसल की इसौली रोड पर सर्राफा की दुकान है। पीड़ित मोहम्मद फैसल दुकान से घर आते समय घर के नजदीक पहुंचा था कि गली में दो आदमी खड़े मिले थे। उन्होंने आंख में मिर्च डालकर तमंचा लगाकर बैग छीन लिया। बैग में सोने-चांदी के सामान व नगदी रखे थे। सामान और नगदी लेकर नकाबपोश बदमाश भाग गए थे, जिसमें उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

error: Content is protected !!