अनलॉक 4 : शुरू हो सकती है मेट्रो, बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली . गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि अनलॉक-4 में भी स्कूल और कॉलेज बंद रह सकते हैं. अनलॉक-4 की शुरुआत सितंबर में हो सकती है. विभिन्न परीक्षाओं को मिली मंजूरी के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अनलॉक-4 में स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान आदि खोले जा सकते हैं. लेकिन सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर मिली है कि अनलॉक के इस चरण में भी सरकार ने स्कूल कॉलेजों को खोलने की मंजूरी नहीं दी है. इसके साथ ही इस चरण में भी कंटेनमेंट जोन पर सख्त पाबंदी जारी रहेगी. इसके अलावा इस चरण में मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू किया जा सकता है. अनलॉक-4 को लेकर गृह मंत्रालय जल्द ही विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर सकता है. बता दें 5 अगस्त से शुरू हुए अनलॉक के तीसरे चरण में जिम और योग संस्थान खोलने की मंजूरी दी गई थी. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन लगाने का भी आदेश दिया गया था. अनलॉक के तीसरे चरण में नाइट कर्फ्यू भी हटा लिया गया था. पिछले चरण में भी सरकार ने सिनेमा हॉल खोलने की मंजूरी नहीं दी थी, वहीं जानकारी मिली है कि इस चरण में भी सरकार सिनेमा हॉल आदि को बंद ही रख सकती है.

error: Content is protected !!