अखिलेश ने भाजपा प्रत्यशियों पर साधा निशाना, बोले ”वोट के लिए तेल मालिश कर रहे”

गोरखपुर (हि.स.)। यूपी में रविवार को पांचवे चरण के लिए मतदान हो रहा है। इधर, छठे और सातवें चरण के लिए प्रचार जारी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर में जनसभा को संबोधित किया। यहां के भाजपा प्रत्याशियों पर जमकर निशाना साधा और कहा, ”वोट के लिए भाजपा प्रत्याशी तेल मालिश पर उतर गए हैं।”

उन्होंने कहा कि किसान, नौजवान भाजपा को कभी माफ नहीं करेंगे। जिनकी खटिया हो गई खड़ी वो घटिया बयान दे रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि भाजपा के विधायक जनता के वोट पाने के लिए तेल मालिश कर रहे हैं।

जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, ”भाजपा के लोगों की भाषा बदल गई है क्योंकि जनता ने इनकी खटिया खड़ी कर दी है। इसलिए उनके घटिया बयान आ रहे हैं। इनके विधायकों को नहीं देखा जो चुनाव लड़ने जा रहे हैं। कोई दंडवत प्रणाम करके जनता के चरणों में गिर रहा है। कोई जनता से माफी मांगने के लिए कान पकड़कर उठक-बैठक लगा रहा है। अभी सुनने में आया है कि भाजपा का एक विधायक जनता की तेल मालिश कर रहा है कि उसे वोट मिल जाए।”

अखिलेश ने आगे कहा, ”भाजपा ने जिस तरीके से काले कानून लागू किए थे। इन कानूनों की वजह से हमारे 700 किसान शहीद हो गए। किसानों ने यह संकल्प ले लिया है कि अगर भाजपा के प्रत्याशी आएंगे और 700 बार भी कान पकड़कर उठक-बैठक लगाएंगे, तब भी यहां का किसान और नौजवान उन्हें माफ करने वाला नहीं है। इस चुनाव में इनको साफ कर देना। इनके नेता बहुत अंग्रेजी सिखा रहे हैं। हमने इन्हें कहा कि अगर आप अंग्रेजी सिखा रहे हो तो हम आपको हिंदी सिखाना चाहते हैं। क क.. ब.. ब से बाबा। अगर काले कानून गए हैं तो बाबा भी चले जाएंगे।”

बता दें कि बीजेपी विधायक भूपेश चौबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक बुजुर्ग व्यक्ति की तेल मालिश करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले बघेल का ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो जनता से पांच सालों में हुई गलतियों की माफी मांगते हुए उठक-बैठक लगा रहे थे। इसे लेकर ही रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने जनता से कहा कि भाजपा प्रत्याशी कितनी भी माफी मांग ले आप उन्हें माफ मत करना। साथ ही सीएम योगी को लेकर कहा कि काले कानून की तरह बाबा भी चले जाएंगे।

आमोद

error: Content is protected !!