हत्या के प्रयास के आरोपी दो सगे भाई गिरफ्तार
फिरोजाबाद। थाना लाइनपार पुलिस ने रविवार को हत्या के प्रयास के फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी बरामद की है।
थाना लाइनपार पुलिस क्षेत्र में गस्त कर रही थी तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्या के प्रयास के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके नाम अमित व टीटू उर्फ बीटू पुत्रगण शिवशंकर निवासी ठार मेवाराम ग्राम रूपसपुर बताये हैं।
पुलिस के मुताबिक ग्राम रूपसपुर में दो दिन पूर्व किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। इस दौरान पकड़े गए दोनों आरोपितों ने गांव के ही नितिन पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया था। इनकी निशानदेही पर घटना मेें प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की है। पुलिस ने दोनों को जेल भेजा है।