स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मियों को दिलायी शपथ
लखनऊ(हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन व पुलिस आयुक्त कैम्प कार्यालय में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिह्न प्रदान किया गया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त ने उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया गया। साथ ही यह शपथ दिलायी गयी कि सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने कार्यों का पूरे मनोयोग व ईमानदारी से निर्वह्न करते हुये देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखेंगे। देश के प्रगति में अपना योगदान देंगे।
ध्वजारोहण के बाद पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरण किया गया। इसके अलावा पुलिस विभाग में रहते हुये अपनी मेहनत व लगन से कर्तव्यों का पालन करते हुये उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिये उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया।