सेंट्रल जेल फतेहगढ़ में 80 कैदी और कोरोना संक्रमित
फर्रुखाबाद(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले की सेंट्रल जेल फतेहगढ़ में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में सेंटर जेल में 80 बंदी और कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अब जिले भर में कोरोनावायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या 2982 पहुंच गई है। जिनमें 570 रोगी फतेहगढ़ केंद्रीय कारागार में अब तक कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं।
सेंटर जेल में तेजी से फैल रहे कोरोना को लेकर अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं। जेल में सैंपलिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। यहां बड़ रही मरीजों की संख्या को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से बेचैन नजर आ रहा है। केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में 570 कैदी कैदी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिसकी खास वजह जेल में बंद कैदियों के खानपान की वजह उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाना बताई जा रही है ।यहां संक्रमित हुए आजीवन कारावास में की सजा काट रहे उम्र दराज बंदी भी है।
जिले में अब तक कोरोना से 41 रोगी अपनी जान से हाथ धो चुके हैं ।और मौजूदा समय में 974 रोगी जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। जबकि 1967 रोगी ठीक होकर अपने घर चले गए हैं ।निरंतर बढ़ रहे कोरोनावायरस को लेकर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने आम जनता से अपील की है कि वह घर से बाहर निकलते समय मास्क का हर हाल में प्रयोग करें। और कम से कम 2 मीटर का फासला एक दूसरे से कायम रखें। ताकि इस जानलेवा बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सके।
बताते चलें कि, सेंटर जेल फतेहगढ़ में प्रदेश स्तर के नहीं बल्कि मुंबई तथा अन्य जगहों के माफिया बंद है। जिनकी कोरोना से सुरक्षा के इस समय लाले पड़े हुए हैं। कोरोनावायरस से हर किसी बंदी को खतरा नजर आ रहा है। मुंबई के छोटा राजन के गुर्गे भी सेंटर जेल में बंद है। इसके अलावा कई अन्य खूंखार बंदी यहां आजीवन सजा काट रहे हैं। सेंटर जेल में फैल रही महामारी को लेकर जेल प्रशासन भी चिंतित है।
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने स्वीकार किया है कि आज आई रिपोर्ट में 119 रोगी कोरोनावायरस के संक्रमित पाए गए हैं ।जिनमें 80 रोगी सेंट्रल जेल फतेहगढ़ में पाए गए हैं। जो की चिंता का विषय है।