साहित्यकारों को आर्थिक सहायता व अनुदान हेतु प्रस्ताव आमंत्रित

संवाददाता

गोण्डा। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा साहित्यकार कल्याणकार योजना तथा प्रकाशन अनुदान योजना के अंतर्गत साहित्यकारों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए संस्थान द्वारा प्रावधानित नियमावली के अनुसार जनपद के साहित्यकार/रचनाकार अपना आवेदन निदेशक, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, पुरुषोत्तम दास टंडन हिंदी भवन 6 महात्मा गांधी मार्ग हजरतगंज लखनऊ को 05 सितंबर 2020 तक उपलब्ध करा सकते हैं। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा नितिन बंसल ने बताया है कि साहित्यकार कल्याण कोष योजना के अंतर्गत विषम आर्थिक स्थिति ग्रस्त या रुग्ण साहित्यकारों को जिनकी वार्षिक आय समस्त स्रोतों से रुपए 5 लाख तक है, उन्हें अधिकतम 50 हजार रुपए तक अनावर्तक चिकित्सा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। प्रकाशन अनुदान के अंतर्गत ऐसे रचनाकारों को, जिनकी वार्षिक आय समस्त स्रोतों से रुपए 05 लाख तक है, उनकी पाण्डुलिपि के मुद्रण के लिए प्रकाशन अनुदान प्रदान करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित है। इसके लिए पुस्तक अधिकतम 200 पृष्ठों की तक हो। उक्त दोनों योजनाओं की नियमावली एवं आवेदन पत्र का प्रारूप संस्थान कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किया जा सकता है। संस्थान में प्रार्थना पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2020 है। योजना के विवरण एवं प्रार्थना पत्र का प्रारूप संस्थान की वेबसाइट ूूण्नचीपदकपेंदेजींदण्पद पर भी उपलब्ध है।

error: Content is protected !!