Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसम्पत्ति क्षति दावा अधिकरण के खिलाफ हाईकोर्ट बार ने लिया आन्दोलन का...

सम्पत्ति क्षति दावा अधिकरण के खिलाफ हाईकोर्ट बार ने लिया आन्दोलन का निर्णय

प्रयागराज। दावा अधिकरण विधेयक पारित होने के विरोध में हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए बार कार्यकारणी की बैठक ने निर्णय लिया गया कि प्रयागराज की जनता के सहयोग से इस मामले में सड़क पर लड़ाई लड़ी जाएगी। 
एसोसिएशन के महासचिव प्रभाशंकर मिश्र ने बताया कि अधिकरण मामले की स्थिति से मुख्यमंत्री, राज्यपाल, विधि मंत्री और विधि सचिव सहित अन्य संबंधित लोगो के अलावा प्रयागराज के जनप्रतिनिधियो को अपने विरोध से पहले ही अवगत करा दिया गया था। विधेयक पारित होने से हाइकोर्ट के वकीलो में नाराजगी है। अवगत कराया जाएगा। विधेयक अलोकतांत्रिक है। बार एसोसिएशन का यह भी मानना है कि अधिकरण कभी भी अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर सके हैं।बैठक की अध्यक्षता अमरेंद्र नाथ सिंह ने और संचालन प्रभाशंकर मिश्र ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular