Monday, June 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेश‘सब फर्जी है! विधायकों को नहीं मिल पा रहा बेड’

‘सब फर्जी है! विधायकों को नहीं मिल पा रहा बेड’

कोरोना संक्रमित विधायक के भाई की सोशल मीडिया पर तल्ख टिप्पणी

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। हरदोई जिले में कोविड-19 से निपटने के इंतजामों पर एक बार फिर सवालिया निशान लग गया है। कोरोना संक्रमित मिले भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ‘रानू’ के भाई व प्रदेश गन्ना संघ के निदेशक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने राज्य सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर तल्ख टिप्पणी की है। दरअसल, संक्रमण से पीड़ित विधायक को पीजीआई में बेड न मिलने पर धीरेंद्र प्रताप ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर अपने गुस्से का इजहार किया है। बुधवार दोपहर 3 बजकर 26 मिनट पर मुख्यमंत्री कार्यालय के फेसबुक अकाउंट पर आला अफसरों की प्रेस कांफ्रेंस में विधायक के भाई ने सब कुछ फर्जी बताते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की।
सवाजयपुर से भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू बीते सोमवार को एंटीजेन टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनका चालक और एक घरेलू नौकर भी कोरोना संक्रमित मिला था। संक्रमित पाए जाने पर विधायक अपने दोनों सहयोगियों के साथ लखनऊ रोड पर सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में बनाए गए कोविड-19 के एल-2 अस्पताल में भर्ती हो गए थे। मंगलवार को विधायक रानू सिंह को मामूली दिक्कत हुई, तो वह बेहतर उपचार के लिए लखनऊ चले गए। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू को लखनऊ के पीजीआई में बेड नहीं मिल पाया था। इसके बाद वह एक नामी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हो गए थे। उनका स्वास्थ्य भी बेहतर है और वह फोन पर अपने करीबियों से लगातार संपर्क में भी हैं। इसी के बाद आज विधायक के छोटे भाई व भरखनी के पूर्व ब्लाक प्रमुख और उत्तर प्रदेश गन्ना संघ के निदेशक धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी ने सोशल मीडिया पर तल्ख टिप्पणी की हैं। चीफ मिनिस्टर ऑफिस उत्तर प्रदेश के फेसबुक अकाउंट पर कोविड-19 के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना एवं अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य की प्रेसवार्ता पर उन्होंने लिखा है कि ‘सब फर्जी, विधायकों को बेड नहीं मिल पा रहा है। भाषण देना है तो मंच लगा लीजिए’। विधायक के भाई और गन्ना संघ के निदेशक की सोशल मीडिया पर की गई इस टिप्पणी को भी सिस्टम और व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान के रूप में देखा जा रहा हैं। इससे पहले सदर सांसद जय प्रकाश, गोपामऊ के विधायक श्याम प्रकाश भी सिस्टम पर सवाल उठा चुके हैं।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular