शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कांग्रेस ने 12 शिक्षकों को किया सम्मानित


– पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को कांग्रसियों ने किया याद

कानपुर। पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पांच सितम्बर को भारत में शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांग्रेस ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के 12 शिक्षक व शिक्षिकाओं को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया। इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति को याद कर उनके विषय पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।  
कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 132 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर कॉंग्रेस मुख्यालय तिलक हाल में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 12 शिक्षक-शिक्षिकाओं को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। पूर्ण गरिमा एवं अत्यन्त सादगी से आयोजित इस समारोह की शुरुआत अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके की। उसके बाद अग्निहोत्री ने डॉ राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने एक साधारण परिवार में जन्म लेकर देश सेवा की शुरुआत एक शिक्षक के रूप में की थी, लेकिन गैर राजनीतिक परिवेश के बावजूद अपनी बहुमुखी प्रतिभा व बुद्धिमत्ता की बदौलत वह देश में ही नहीं विदेशों में भी ख्यातिमान होकर भारत के राष्ट्रपति भी बने। उन्होंने कहा कि पूरा राष्ट्र डॉ राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मना कर राष्ट्र के प्रति उनकी सेवाओं के लिए अपनी कृतज्ञता प्रकट करता है। बताया कि  आज के इस समारोह में पूर्व प्राचार्य डॉ जहान सिंह, डॉ मो. अहमद जमाल, शिक्षक सर्वश्री फ्रांसिस जोजफ, अनुराग पाण्डेय, जे पी गुप्ता, खान अहमद फारुख, जितेन्द्र कुमार गौड़ सहित शिक्षिका लक्ष्मी त्रिपाठी, माया सिंह चौहान, नीता सिंह व डिम्पल लालवानी को प्रशस्ति पत्र प्रेषित देकर माला व शाल पहना कर व मिष्ठान भेंट कर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजाराम पाल, शंकर दत्त मिश्रा, निजामुद्दीन खां, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, निजामुद्दीन खां, कृपेश त्रिपाठी, महेंद्र त्रिपाठी, गुलाब कोरी, कृष्णकांत अवस्थी, अतहर नईम, विमल तिवारी, सुबोध बाजपेयी, रमा शुक्ला, लल्लन अवस्थी, रमेश श्रीवास्तव, विपिन तिवारी,  मो. इकबाल, संदीप चौधरी आदि मौजूद रहें।

error: Content is protected !!