शहीद वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर इदरीसी समाज ने रक्तदान किया
गोण्डा। यूनाइटेड इदरीसी फ्रन्ट की ओर गुरुवार को परम वीर चक्र से सम्मानित अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद इदरीसी के शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने वीर अब्दुल की स्मृति पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शहीद वीर अब्दुल हमीद इदरीसी समाज के पूर्वज माने जाते है। ऐसे में उनके शहीद दिवस के मौके पर इदरीसी समाज के लोगों ने स्वैक्षिक रक्तदान किया।
जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोबीन इदरीसी ने संगठन के सभी पदाधिकारियों, इदरीसी समाज के लोगों व स्वास्थ विभाग की टीम को धन्यवाद दिया। प्रदेश अध्यक्ष कैसर जमाल इदरीसी ने सभी पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया। प्रदेश सचिव फिरोज अहमद इदरीसी ने भी रक्तदान देने वाले सभी लोगों का आभार जताया। अतिथि डॉ. विकास चंद्र गुप्ता ने इदरीसी समाज के इस कार्य की सराहना की। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कमरुद्दीन ने समाज के लोगों को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित किया। इस मौके पर पीआरओ प्रवीण चंद्र पांडेय, स्वाथ्य विभाग के परामर्श दाता नूर मोहम्मद, जिला महासचिव नवीन इदरीसी, महामंत्री सईद इदरीसी, कोषाध्यक्ष अब्दुल अजीज, बुग्गन प्रिंस,शकील अहमद, अहमद अली, कलीम इदरीसी, इबरार अहमद,रिजवान, सोहराब, मो.तारिक, रेहान, अब्दुल हफ़ीज़, इस्तियाक, अतिउल्लाह, जुनैद मो.मजीद, नजमुद्दीन, कल्लू आदि रहे।