Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशहीद एसओ के परिजनों से मिले उपमुख्यमंत्री, सौंपा एक करोड़ का चेक

शहीद एसओ के परिजनों से मिले उपमुख्यमंत्री, सौंपा एक करोड़ का चेक

रायबरेली। कानपुर कांड में शहीद एसओ को श्रद्धांजलि देने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा उनके पैतृक गांव पहुंचे। उन्होंने सरकार द्वारा घोषित एक करोड़ का चेक उनके परिजनों को सौंपा और हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शहीद एसओ महेश यादव के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दिया।उन्होंने शहीद की पत्नी सुमन को 80 लाख और पिता देवनारायण को 20 लाख की चेक सौंपा।उन्होंने शहीद के परिजनों से कहा कि प्रदेश सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ है और हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने पत्नी को असाधारण पेंशन व एक सरकारी नौकरी भी देने की घोषणा की। इसके पहले शर्मा ने शहीद एसओ के चित्र पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किया। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार के साथ सरकार खड़ी है और इस कांड के दोषियों को जल्द हो पकड़ लिया जाएगा।
 इस अवसर पर एमएलसी दिनेश सिंह, विधायक राम नरेश रावत, विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद रहे।
 उल्लेखनीय है कि बीते 3 जुलाई की रात को कानपुर के बिकरु गांव में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने पर गोली चलाकर आठ पुलिस कर्मियों को शहीद कर दिया था, जिसमें रायबरेली के वनपुरवा निवासी एसआई महेश प्रताप यादव भी थे जो कि शिवराजपुर थाना के प्रभारी के रूप में तैनात थे। 
विकास 19 वर्षो तक कैसे बचा रहा, इसकी जांच होगी
 उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि कानपुर के बिकरु गांव में पुलिस वालों को शहीद करने वाले विकास दुबे अब तक कैसे बचता रहा इसकी भी जांच की जाएगी। राजनीति और अपराधियों के गठजोड़ पर पूछे गए एक सवाल का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि विकास दुबे ने यह नरसंहार किया है और इसके पहले की भी अपराधों की उसकी जांच की जाएगी और इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि वह अब तक कैसे बचता रहा है।
 उन्होंने कहा कि इस कांड के दोषियों को पकड़ने के लिए पूरे प्रदेश में सघन अभियान चलाया जा रहा है और जल्दी ही सब शिकंजे में होंगे। उन्होंने कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा और यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular