योगी सरकार के समानान्तर खुद की सत्ता स्थापित कर चुके हैं अपराधी-अजय लल्लू

-कहा-मुख्यमंत्री झूठी बयानबाजी और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने में जुटे

-युवा कांग्रेस के पूर्वी एवं पश्चिमी उप्र के नवनियुक्त अध्यक्षों ने किया पदभार ग्रहण


लखनऊ(एजेंसी)। उप्र युवा कांग्रेस के नव नियुक्त पूर्वी उप्र के अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय एवं पश्चिमी उप्र के अध्यक्ष ओमवीर यादव ने मंगलवार को प्रदेश युवा कांग्रेस मुख्यालय पर पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो गयी है। हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण और जघन्य अपराधों से प्रदेश का आम जनमानस थर्रा उठा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिर्फ झूठी बयानबाजी और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने में जुटे हुए हैं। अपराधी योगी सरकार में निष्कंटक सरकार के समानान्तर खुद की सत्ता स्थापित कर चुके हैं।
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि ध्वस्त हो चुकी अर्थव्यवस्था, लगातार बढ़ रही बेरोजगारी, लोगों की छिन रहीं नौकरियां सरकार की बड़ी असफलता है। सरकार इन मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक चिन्तन और समाधान पर कार्य करने के बजाए झूठे आश्वासनों, आंकड़ों और आडम्बरों के सहारे जनता को भ्रमित करने का खेल, खेल रही है जो कि जनता के साथ विश्वासघात है।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के नवनियुक्त दोनों अध्यक्षों ने कहा कि युवा कांग्रेस प्रदेश के युवाओं से सकारात्मक संवाद स्थापित करेगी और उन्हें युवा कांग्रेस से जोड़ने का अभियान चलायेगी। मौजूदा सरकार की युवा विरोधी नीतियों को युवाओं तक पहुंचायेगी। उन्होंने कहा कि उप्र में व्याप्त जंगलराज और गुण्डाराज तथा भ्रष्ट शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार संघर्ष करेगी।

error: Content is protected !!