मुम्बई से लखनऊ के बीच 17 से चलेगी एसी स्पेशल ट्रेन

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन मुम्बई से लखनऊ के बीच एसी स्पेशल ट्रेन (02221) का संचालन 17 अक्टूबर से करेगा। इसके अलावा 02503 डिब्रूगढ़ -नई दिल्ली एसी स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 अक्टूबर से होगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने सोमवार को बताया कि मुम्बई के एलटीटी रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए 02221 एसी स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी। एलटीटी से एसी स्पेशल ट्रेन दोपहर 1:40 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ से 02122 एलटीटी एसी स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार को चलेगी। लखनऊ से यह स्पेशल ट्रेन शाम 4:10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5:30 बजे मुम्बई के एलटीटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी प्रथम, द्वितीय और तृतीय के कोच लगेंगे।
उन्होंने बताया कि 02503 डिब्रूगढ़- नई दिल्ली एसी स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। जबकि 02504 नई दिल्ली -डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 अक्टूबर से हर मंगलवार को किया जाएगा। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से 19:50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 6:10 बजे लखनऊ होते हुए नई दिल्ली दोपहर 1:55 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से नई दिल्ली से यह ट्रेन सुबह 9:25 बजे रवाना होकर लखनऊ शाम 5:25 बजे होते हुए तीसरे दिन सुबह 5:15 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।
इसके अलावा डिब्रूगढ़ -नई दिल्ली राजधानी एसी स्पेशल ट्रेन (02505) का संचालन आज रात 10 बजे से शुरू होने जा  रहा है। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से सोमवार रात 10 बजे चल कर तीसरे दिन सुबह 6:10 बजे लखनऊ होते हुए 1:55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में नई दिल्ली -डिब्रूगढ़ राजधानी एसी स्पेशल ट्रेन (02506) 15 अक्टूबर से गुरुवार और रविवार को चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 9:25 बजे रवाना होकर लखनऊ शाम 5:25 बजे होते हुए अगले दिन तड़के सुबह 03 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।

error: Content is protected !!