मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमित स्वामी अड़गड़ानन्द का कुशलक्षेम जाना

वाराणसी। कोरोना संक्रमित परमहंस आश्रम सक्तेशगढ़ के आध्यात्मिक संत स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बेहद संजीदा है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के शिष्य नारद महाराज को पर फोन कर स्वामी जी का कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने स्वामी जी से बात कर उनके जल्द स्वस्थ होने की मंगलकामना की। 
मुख्यमंत्री ने स्वामी अड़गड़ानंद महाराज से पूछा कि आप कैसे हैं। आपको अगर कोई परेशानी है तो आप आदेश करें। वाराणसी जिला प्रशासन को हमने आदेश दे दिया है। स्वामी जी ने बताया कि यहां स्वास्थ्य सुविधा बेहतर है। प्रशासनिक अफसर भी लगातार मेरा हालचाल ले रहे हैं। बातचीत के दौरान स्वामी अड़गड़ानंद महाराज ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद भी दिया। मुख्यमंत्री के फोन के पहले से ही स्वास्थ्य विभाग और बीएचयू की टीम  स्वामी जी के स्वास्थ्य पर नजर बनाये हुए है। मुख्यमंत्री के फोन के पहले बीते शुक्रवार की शाम खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी फोन कर स्वामी जी का हालचाल जाना था। स्वामी जी बुधवार की शाम से ही यहां भिखारीपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती है। खुद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा अस्पताल पहुंच कर स्वामी जी के इलाज की जानकारी ले रहे हैं । 

error: Content is protected !!