मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम को वाराणसी आयेंगे, रात्रि प्रवास में करेंगे समीक्षा बैठक

वाराणसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम को वाराणसी आ रहे हैं। शहर में मौजूदगी के दौरान मुख्यमंत्री वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव की जानकारी लेने के साथ सर्किट हाउस में अफसरों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री फुलवरिया फोरलेन, काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण, रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर आदि विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते है। सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास के बाद मुख्यमंत्री रविवार को गोरखपुर रवाना होंगे। 
उधर, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक अफसर दिनभर सुरक्षा तैयारियों के साथ फाइलों को दुरूस्त करने में जुटे रहे। सुबह से ही मुख्यमंत्री के आने-जाने वाले रास्तों में साफ-सफाई चलती रही। अफसर बीएचयू हेलीपैड से लेकर सर्किट हाउस तक चाक चौबंद सुरक्षा की तैयारियों में लगे रहे। जिला प्रशासन के अफसरों के अनुसार मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में ही जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ केंद्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण परियोजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। 

error: Content is protected !!