मंत्रिमंडल की बैठक का समय बदला, विभाग आवंटन पर सस्पेंस बरकरार
भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल विस्तार को एक सप्ताह बीत गया लेकिन अभी तक नये मंत्रियों को विभागों का आवंटन नहीं हो पाया है। इसी बीच मुख्यमंत्री ने गुरुवार सुबह 10.30 बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई बुलाई थी लेकिन अब उसका समय बदल दिया गया है। जबकि विभागों के बंटवारे को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है। मुख्यमंत्री ने संकेत दिये हैं कि मंत्रिमंडल की बैठक से पहले मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया जा सकता है।बीते गुरुवार को शिवराज कैबिनेट का विस्तार का हुआ था। तब से मंत्रियों के विभागों को लेकर अटकलों का दौर चल रहा है। इसे लेकर कांग्रेस हमलावर है और विभाग आवंटन में सरकार पर सौदेबाजी के आरोप लगा रही है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विभाग बंटवारे को लेकर दिल्ली में केन्द्रीय नेतृत्व से मुकालात भी कर चुके हैं और वापस आने के बाद उन्होंने स्वयं कहा था कि वे एक दिन का वर्कआउट करने के बाद मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर देंगे, लेकिन अब तक मंत्रियों को विभाग आवंटित नहीं किये गये। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार सुबह 10.30 बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी, लेकिन अचानक बैठक का समय बदलकर शाम पांच बजे कर दिया गया। बताया गया है कि बैठक से पहले विभागों का बंटवारा किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने स्वयं संकेत दिये हैं कि वे मंत्रिमंडल की बैठक से पहले विभागों का बंटवारा कर सकते हैं। इस संबंध में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कहना है कि मंत्रियों को जल्द ही विभाग आवंटित कर दिये जाएंगे। भाजपा सबसे सलाह करके फैसला करती है।