बहराइच शहर में कल से नौ दिन का लॉकडाउन

संवाददाता

बहराइच। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रभारी जिलाधिकारी कविता मीणा ने 22 अगस्त से शहर में फिर लॉकडाउन की घोषणा की है। यह 22 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त तक चलेगा। उद्योग व्यापार मंडल के सभी ट्रेड संगठनों की सहमति के बाद यह फैसला लिया गया। उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलभूषण अरोरा व महामंत्री दीपक सोनी ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि गुरुवार को जिलाध्यक्ष गौरीशंकर भानीरामका की अध्यक्षता में उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व समस्त ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों की एक आपात बैठक स्थानीय लोटस रेस्टोरेंट के हाल में हुई। बैठक में ट्रेड संघों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कोरोना संक्रमण चेन बाधित करने के उद्देश्य से आगामी 22 से 30 अगस्त तक लाकडाउन के साथ समस्त ट्रेड बंद रखे जाएं। मरीजों व वास्तविक इमरजेंसी, मेडिकल व जरूरी वस्तुओं के अलावा जिले के अंदर का ट्रांसपोर्ट व पब्लिक ट्रांसपोर्ट, जिम, रेस्टोरेंट, सिनेमा हाल, स्टेडियम, शापिंग माल व मार्ट, सार्वजनिक कार्यक्रम तथा भीड़ वाले स्थानों को बंद रखा जाए। बाहर से आने वाले माल की अनलोडिंग को सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक अनुमति दी जाए। बंदी के दौरान प्रशासन द्वारा व्यापक सैनेटाइजेशन हो। अंग्रेजी दवा की रिटेल दुकानें एक दिन छोड़कर बांए व दाएं क्रमानुसार खुलेंगी। मेडिकल थोक प्रतिष्ठान एक दिन छोड़कर खुलेंगे।

error: Content is protected !!