बलरामपुर :नवरात्र और रमजान में फलों के दामों में खास इजाफा हुआ

रोहित गुप्ता
उतरौला/बलरामपुर
नवरात्र और रमजान एक साथ होने के चलते फलों के दामों में खास इजाफा हुआ है।रमजान का चांद 23मार्च को दिखने के बाद मुस्लिमों ने रोजे की तैयारी की।जबकि नवरात्रि 22मार्च बुधवार से प्रारंभ हो गया है।
ऐसे में बाजारों में फलों के दाम आसमान छू रहे हैं।आपको बता दें कि इस बार हिंदू और मुस्लिम त्यौहारों का अद्भुत संयोग देखने को मिला है।दोनों धर्मों का त्यौहार एक साथ पड़ गया है,एक तरफ नवरात्रि के मंदिरों में आरती होगी तो दूसरी तरफ रमजान में मस्जिदों में कुरान की आयतें सुनाई देंगी।

नवरात्रि 22मार्च दिन बुधवार से शुरू हो गया है वहीं रमजान का चांद 23मार्च को दिखने से पहला रोजा शुक्रवार को प्रारंभ होगा।बाजार में फलों के दाम इस वजह से बढ़ रहे हैं क्योंकि रमजान को लेकर इफ्तार और सेहरी पर खाने पीने का बाजार सज गया है।वहीं दूसरी तरफ नवरात्रि में हिंदू धर्म के मानने वाले लोग व्रत रहकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते हैं।ऐसे में फलों का मूल्य तेजी से बढ़ा है।फल व्यापारी अब्दुल मजीद का कहना है कि बीते दस दिनों में फलों के मूल्य में तेजी से वृध्दि हुई है और फलों का मूल्य लगभग 30फीसदी बढ़ा है।

अंगूर,संतरा,का मूल्य 70रूप‌ए प्रति किलोग्राम है जबकि सेब व अनार 140रूप‌ए किलो मिल रहा है।केले का मूल्य 40से बढ़कर 60रूप‌ए प्रति दर्जन हो गया है इसके अलावा पपीता,तरबूज के दाम में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।दोनों त्यौहार साथ में पड़ने से फलों तथा हरी सब्जियों के दामों में उछाल आया है।

error: Content is protected !!