प्रयागराज में पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत
प्रयागराज। सराय ममरेज थाना क्षेत्र के पुरे लुटई गांव में रविवार सुबह पम्पिंग सेट चलाने गए पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।सराय ममरेज के पूरे लुटई गांव निवासी बच्चन लाल (55 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय जगन्नाथ खेती करके भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है रविवार की सुबह धान की सिंचाई करने के लिए अपनी पम्पिंग सेट चलाने के लिए बच्चन लाल अपने 30 वर्षीय बेटे अनिल कुमार के साथ गया। जहां अचानक अनिल कुमार करंट की चपेट में आ गया। यह देखते ही बेटे की जान बचाने के प्रयास में बच्चन लाल भी करंट के संपर्क में आ गया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी होते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह सप्लाई काटने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पिता-पुत्र के शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
अपर पुलिस अधीक्षक गंगा पार नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह करंट लगने से एक किसान और उसके बेटे की जान चली गई। पुलिस शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।